डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने कोट राम दास की गलियों के निर्माण कार्य का बीते दिन को 32 लाख की लागत से संयुक्त रूप से उद्धाटन किया। उद्घाटन के दौरान विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर प्रवीण पहलवान भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
उद्घाटन पर विधायक रमन अरोड़ा ने संबोधन में कहा कि सेंट्रल हलके का सर्वांगीण विकास करना मेरा प्रथम कर्तव्य हैं। वार्ड में जहां विकास की किरण नहीं पहुंची हैं, वहां भी विकास की किरण पहुंचेगी। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सेंट्रल हलके के क्षेत्रवासियों की जो भी समस्याएं है, उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आप सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जो सर्व समाज को साथ लेकर चलती है। इस अवसर पर इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा को फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। कोट राम दास इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा का गलियों के निर्माण कार्य करने पर आभार भी जताया।

इस मौके पर प्रवीन पहलवान, मंजीत रावत, अमरीक सिंह, जोगिंदर सिंह, डॉ. राज, निन्नु कुमार, बलवीर सिंह, सोनू, विक्की कुमार, सरजिवनं कुमार, सतविंदर कौर, रानी, कमलजीत कौर, मंजू रावत, करण कुमार, अमरजीत सिंह, बजिंदर कुमार इत्यादि इलाका निवासी मौजूद रहे।