डेली संवाद, चंडीगढ़। Valentine Day 2024: हर साल 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है। ऐसा नहीं है कि यह दिन सिर्फ प्रेमियों के लिए है बल्कि आप जिसे भी प्यार करते हैं, उसके साथ इस दिन को मना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को न सिर्फ अपने दिल के जज्बात बयां करते हैं बल्कि गिफ्ट्स देकर और खूबसूरत मैजेस भेजकर भी मोहब्बत का इजहार करते है। प्यार और रिश्ते में मिठास बढ़ाने के लिए आज इन खास संदेशों, मैसेज, से आप अपने पार्टनर को हैप्पी वैलेंटाइन डे कहें।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
चांद तू भूल जाएगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।