डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब पुलिस को खन्ना में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को विजिलेंस का DSP बताता था। लेकिन जब जांच की गई तो वह विजिलेंस का फर्जी डीएसपी निकला।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह निवासी आहलुवालिया मोहल्ला खन्ना के रूप में हुई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कथित आरोपी कई सालों से फर्जी डीएसपी बनकर घूम रहा था और खुद को सरकारी अधिकारी बताता था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
खन्ना पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस बात की भी जानकारी मिली है कि रमनदीप सिंह रम्मी नाम का यह शख्स लोगों के साथ-साथ अधिकारियों को भी धमकाता था और कई सरकारी अधिकारियों के साथ उठता-बैठता देखा गया था।