डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के मुख्य कार्यालय में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर के छात्रों ने “वैलेंटाइन” (Valentine) मनाया। स्कूल द्वारा छात्र सज्ज धज्ज कर आए थे। जिसमें लड़कियों ने लाल रंग की फ्रॉक्स डाल, मानों परियों जैसी लग रही थी, और लड़के राजकुमार बन कर आए थे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
जिसमें ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को इस दिन का महत्त्व और सब के इकठे होने का मूल कारण बताते हुए कहा की यह दिन उनकी जिंदगी के सबसे प्रियजनों जैसे की उनके माता – पिता, भाई बहन और गुरुजनो के साथ मिलझुल कर मनाने का दिन है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही उनसे आशीर्वाद ओर उनका धन्यवाद करने का दिन है, क्योंकि आज हम जो भी है उनके दिए हुए ज्ञान, निर स्वार्थ प्रेम भावना कारण है। जिसमें ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को गिफ्ट्स में टॉफी, चॉक्लेट आदि बाँट कर अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करने को प्रेरित किया।