डेली संवाद, टोरंटो/कुरुक्षेत्र। Canada-India News: कनाडा भेजने (Job in Canada) के नाम पर पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में सबसे ज्यादा ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में कनाडा भेजने (Study in Canada) के नाम पर एक और व्यक्ति से ट्रैवल एजैंटों ने 8.20 लाख रुपये ठग लिए। धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आरोपी दल सिंह निवासी तलाई गेट कैथल ने शिकायतकर्ता को पहले यूरोप भेजा था। दोबारा आरोपी ने उसे 25 लाख रुपये में कनाडा भेजने का झांसा दिया था। थाना शहर थानेसर में पलविंद्र महीन निवासी वार्ड-15 पिहोवा ने बताया था कि एजेंट दल सिंह ने उसे साल 2016 में यूरोप भेजा था। दो साल बाद वर्ष 2018 में वापस आ गया था।
3 लाख RTGS और 5 लाख रुपये कैश दिए
दाेबारा आरोपी ने उसे वर्ष 2022 में 25 लाख रुपये में कनाडा भेजना तय किया था। विश्वास होने पर उसने 21 सितंबर 2022 को दल सिंह के खाते में तीन लाख आरटीजीएस और पांच लाख रुपये नकद दिए थे। काफी दिन बाद भी उसका वीजा नहीं लगा तो आरोपी ने दो मई को उसे फिंगर करवाने की बात कहकर 40 हजार रुपये मांगे थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
उसने 40 हजार रुपये गूगल-पे किए थे, मगर आरोपी ने उसे कनाडा नहीं भेजा था। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने 21 दिसंबर को सिर्फ 20 हजार रुपये गूगल-पे करके वापस किए थे। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने आरोप दल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत के आदेश से एक दिन के रिमांड पर लिया है।