डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने छत्तीसढ़ में आयोजित हुए गतका मुकाबले में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली छात्रा मनदीप कौर को बधाई दी है।
संधवां ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ. चन्दा सिंह मरवाह सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल, कोटकपूरा की 11वीं कक्षा की छात्रा मनदीप कौर ने छत्तीसढ़ में गतका मुकाबले में से गोल्ड मैडल प्राप्त किया है, जोकि इस कोटकपूरा इलाके के लिए और राज्य के लिए गौरव की बात है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
स्पीकर ने इस होनहार बच्ची की शानदार प्राप्ति पर माता-पिता, अध्यापकों और कोच साहिबान को मुबारकबाद देते हुये उम्मीद जताई कि यह बच्ची भविष्य में भी बुलन्दियां छुएगी। उन्होंने बताया कि ज़िला फरीदकोट से सम्बन्धित उपलब्धियां हासिल करने वाले अलग-अलग खिलाड़ियों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया था और यह सिलसिला आगे से भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
संधवां ने आगे कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेल सभ्याचार पैदा करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है और इसी कड़ी में खेडां वतन पंजाब दियां करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अच्छे खिलाड़ी पैदा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और खिलाड़ियों को नीति के अंतर्गत सरकारी नौकरियाँ भी प्रदान कर रही है।