डेली संवाद, जालंधर/फगवाड़ा। Sex Racket in Jalandhar, Sex racket busted in PG near Law Gate of LPU in Jalandhar: जालंधर में लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी (LPU) के लॉ गेट से सटे पीजी में बड़े स्तर पर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। फगवाड़ा पुलिस ने इस सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए विदेशी लड़कियों समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक फगवाड़ा में पुलिस ने बड़े स्तर पर चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। कपूरथला पुलिस ने छापा मारकर 9 विदेशी और 4 भारतीय लड़कियों सहित करीब 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फगवाड़ा के थाना सतनामपुर में सभी के खिलाफ 2 अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं।
29 मोबाइल और करीब 45 हजार रुपए की नकदी बरामद
पुलिस के मुताबिक इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने 9 विदेशी पासपोर्ट, 29 मोबाइल और करीब 45 हजार रुपए की नकदी बरामद किए हैं।
कपूरथला की एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि एसपी फगवाड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लवली यूनिवर्सिटी से सटे लॉ गेट के पास बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना पुख्ता होने के बाद तुरंत फगवाड़ा पुलिस की टीमों ने उक्त एरिया में अपने मुलाजिमों की एक्टिविटी बढ़ा दी।
पुलिस के 30 से ज्यादा मुलाजिम एक साथ रेड के लिए पहुंचे
इस दौरान उन्हें पता चला कि मिली सूचना सही थी। जिसके बाद टीमों ने रेड कर दी। पंजाब पुलिस के 30 से ज्यादा मुलाजिम एक साथ रेड के लिए पहुंचे थे। क्योंकि जांच में पता चला था कि उक्त देह व्यापार का धंधा करने वाले लोगों की संख्या 20 से ज्यादा की है। सभी को एक साथ गिरफ्तार कर थाना सतनापुर में लाया गया और दो केस दर्ज किए गए।
पीजी में होता था गलत काम, मालिक पर भी होगी कार्रवाई
एसएसपी कपूरथला गुप्ता ने बताया कि उक्त सैक्स रैकेट पीजी की आंड़ मे चलाया जा रहा था। जिसमें विदेशी लड़कियों की अहम भूमिका था। पीजी विदेशी नागरिकों को आसानी से मिल जाते थे, क्योंकि वह अच्छे पैसे भरते थे। कुछ तो भारत में बातौर छात्र ही आए थे। मगर यहां पर देह व्यापार का धंधा शुरू कर दिया गया।
ज्यादातर की पूछताछ में यही बात सामने आई है कि ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में ही सभी ये काम कर रहे थे। इसके अलावा उन विदेशी नागरिकों के खिलाफ धारा 14 विदेशी अधिनियम का अपराध जोड़ा गया जो अपने वीजा मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे।
दलाल लेकर आते थे ग्राहक
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुछ दलाल भी हैं। जोकि ग्राहक को लेकर आते थे। लॉ गेट पर आने जाने वाले लोगों को फोटो दिखाकर युवतियों को पसंद करवाते थे। जिसके बाद उनसे पैसों की डील करते थे। पैसे सेट होने के बाद लड़कियों के पीजी में ग्राहक को भेजाता था।
लवित और दीपक के खिलाफ FIR
एक एफआईआर में अमृतसर के मजिठा रोड पर स्थित भवानी नगर के रहे वाले दीपक बहल उर्फ अशीष का नाम है। दूसरे में जालंधर के बिलगा के रहने वाले लवित पाराशर उर्फ लवित पंडित का नाम दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
आरोपी ग्राहक की डिमांड के हिसाब से पैसा लेते थे। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी उक्त आरोपी कब से ये काम कर रहे थे।