डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू डिफेंस कॉलोनी ने स्कूल प्रिंसिपल बबीता शर्मा और सभी स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई और शुभकामनाएं देने के लिए पीपीआर मॉल ‘गेम ऑन इंडिया’ जालंधर में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जूनियर्स (कक्षा 11) ने सीनियर्स (कक्षा 12) को उनके भविष्य के लिए बधाई दी और कक्षा 11 ने भांगड़ा, गिद्दा, गायन आदि जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 12वीं कक्षा के छात्रों ने रैंप के जरिए शानदार स्टाइल शो से रेम्प वाक कर मंच पर आग लगा दी। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए कई गेम्स का भी आयोजन किया।
ये भी पढ़े: जालंधर के कालोनाइजर ने सरकार को लगाया करोड़ों का चूना
मिस्टर फेयरवेल का खिताब 12वीं कक्षा बीकॉम के ‘हार्दिक’ को और मिस फेयरवेल का खिताब 12वीं कक्षा बीकॉम की नीलाक्षी को मिला। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।