डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के मशहूर ब्लॉगर भाना सिद्धू (Bhana Sidhu) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 3 दिन की रिमांड पर चल रहे भाना सिद्धू की आज कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बता दे कि भाना सिद्धू की गिरफ्तारी महिला से चेन छीनने के आरोप में हुई है। इस मामले में भाना सिद्धू के खिलाफ पटियाला के सदर थाने में धारा 379-बी के तहत FIR दर्ज की गई थी। यहां हम आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही भाना सिद्धू को महिला ट्रैवल एजेंट द्वारा दायर मामले में जमानत मिली थी।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान