डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर आ रही है। पटियाला में अभी अभी लूट हुई है। लुटेरों ने गन प्वाइंट पर एक गाड़ी लूट ली है। लूट का विरोध करने पर गाड़ी मालिक को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक पटियाला में एक गाड़ी लूटने आए 3 बदमाशों ने गन प्वाइंट पर गाड़ी लूट ली और गाड़ी के मालिक समीर कटारिया की हत्या कर दी। मौके पर बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायर भी किए। गाड़ी लूटकर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी का एक्सीडैंट हो गया, जिससे बदमाश गाड़ी छोड़कर पैदल भाग गए।
मृतक समीर कटारिया पटियाला का
पुलिस को गाड़ी में से जिस पिस्तौल के साथ हमलावरों ने हवाई फायर किया था उस पिस्तौल की मैगजीन और उसका एक कारतूस बरामद हुआ है। मृतक समीर कटारिया पटियाला के सरहंदी बाजार का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
जानकारी के अनुसार समीर की एक साल की बेटी और उसकी पत्नी गर्भवती है। समीर कटारिया अपने साथी के साथ कार में बैठकर घर जा रहा था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल फॉरेंसिक और सीआईए पटियाला की टीम मौके की जांच कर रही है।