डेली संवाद, नई दिल्ली। Republic Day 2024: आज पूरे देश में बड़ी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
इस मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी वहां पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देश के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किए। इसके बाद वह गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ पर रवाना हुए।
21 तोपों की दी गई सलामी
इसके साथ ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की और इसके बाद राष्ट्रगान गया गया। इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at the National War Memorial to pay homage to those who laid down their lives in the service of the nation pic.twitter.com/owpFbuxyvh
— ANI (@ANI) January 26, 2024
पीएम मोदी पगड़ी पहने आए नजर
इसके साथ ही पीएम मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। वहीं इस दौरान पीएम मोदी एक अलग लुक में नजर आए। पीएम मोदी बांधनी साफा या कहें ‘पगड़ी’ पहने हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
ये साफा कई रंगों से बना हुआ है और इसकी लंबाई भी काफी है। पीएम की पगड़ी का रंग मुख्य तौर पर पीला है। पीएम साफा के अलावा पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहनकर पहुंचे। उनके कुर्ते और पायजामे का रंग सफेद है।
पीएम ने काले रंग के पहने जूते
इसके ऊपर उन्होंने ब्राउन रंग का जैकेट पहना है। पीएम काले रंग के जूते भी पहने हुए थे। पीएम मोदी की पगड़ी पहली बार तब देखी गई जब वह आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुरों का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे।