डेली संवाद गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के जिला गुरदासपुर से 4 बच्चों की मां द्वारा बॉयफ्रेंड की शादी में जाकर हंगामा करने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि बॉयफ्रेंड की शादी के दौरान 4 बच्चों की मां द्वारा जमकर हंगामा किया गया है।
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए
बटाला के गुरुद्वारा श्री अचल साहिब में चल रही शादी में उस समय माहौल गरमा गया जब एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ अपनी प्रेमी की शादी में पहुंचकर हंगामा करने लग पड़ी। महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
इसके बाद अब युवक बिना मुझे बताए चोरी से गुरुद्वारा में शादी कर रहा है। हंगामा करने वाली महिला बटाला की रहने वाली है जिसका नाम बलजिंदर कौर है उसके बताया कि अवतार सिंह और वह एक ही ग्रुप में काम करते थे। अवतार को पता था कि वह शादीशुदा है, इसके बाद भी उसने मुझे प्रपोज किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए और फिर अवतार सिंह का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। वह दिन-रात वहीं रहता था। शादी का वादा करके वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। अवतार उससे कहता था कि अगर उसे परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी करनी पड़ी तो मैं वह भी करूंगा।
पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया
महिला ने बताया कि 5 साल से वह उसके साथ रिलेशनशिप में थी। हंगामे की जानकारी मनिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दूल्हे की शादी तुड़वा दी है। इसके बाद हंगामा करने वाली महिला और दूल्हे के परिवार का समझौता करवा दिया।