डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज गांव रूड़का कलां स्थित बाबा चिंता भगत जी के सालाना बरसी समागम में माथा टेका।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
उन्होंने कहा कि हमारे देश को पीरों-फकीरों व सूफी-संतों का आशीर्वाद प्राप्त है, जिनकी शिक्षाएं आज भी पूरी मानवता को मार्ग दिखाती हैं। उन्होंने युवाओं को इन शिक्षाओं का अनुकरण करने की अपील की। बाबा चिंता भगत जी और बाबा अमी चंद जी ट्रस्ट और ग्राम पंचायत और उनका कला का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इस दौरान मशहूर गायक गुरदास मान ने अपने संगीत से कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि गुरदास मान की गायकी हमेशा ही श्रोताओं को रूहानियत से जोड़ती है और उन्होंने संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।