डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में रामामंडी के पास स्थित न्यू बोलिना स्विट्स शाप से खरीदे गए समोसे में काकरोच निकलने पर दो लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप था कि उक्त हलवाई की दुकान से खरीदे गए समोसे से कॉकरोच निकला है। वहीं, न्यू बोलिना स्विट्स मालिकों ने सभी आरोपों को गलत बताया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मुकेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को न्यू बोलिना स्विट्स शाप से उन्होंने खाने के लिए समोसे खरीदे थे। इस दौरान मुकेश के समोसे में कॉकरोच आ गया। जब पीड़ित ने दुकानदार को इसकी शिकायत की तो उसने उक्त कॉकरोच को साबुत धनियां कहकर टाल दिया। मगर मुकेश द्वारा बनाई गई वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि उक्त समोसे में एक मरा हुआ कॉकरोच पड़ा है।
मुकेश ने बनाई वीडियो
मुकेश ने बताया कि जब दुकानदार ने नहीं सुनी तो उन्होंने उक्त जगह से वीडियो भी बनाया। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि उक्त समोसे में कॉकरोच की था। जोकि काफी वायरल हो रही है। मुकेश ने कहा कि दुकानदार के अलावा उक्त समोसा एक अन्य ग्राहक को भी दिखाया। उक्त ग्राहक ने भी कहा कि वह कॉकरोच ही है। मगर दुकानदार उसे मानने को तैयार नहीं था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मुकेश ने कहा- दुकानदार द्वारा उनकी और उनके परिवार की सेहत से खिलवाड़ किया गया है। इसके चलते वह अब राज्य के सेहत विभाग को उक्त हलवाई के लिए शिकायत देंगे। सबूत के तौर पर उक्त वीडियो भी अधिकारियों को सौंपे जाएंगे। जिससे लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो सके।