डेली संवाद, ब्रिटिश कोलंबिया। Canada News, PR in Canada: आज के समय में पंजाब के लोगों की पहली पसंद कनाडा बना हुआ है। पंजाब के ज्यादातर छात्र कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहते है। भारत खासकर युवा कनाडा के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
पढ़ाई के लिए विदेश जाने की बात आती है तो पंजाबी स्टूडेंट्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर कनाडा को ही रखते हैं। वहीं भारीतय छात्रों के कनाडा को पंसद करने की कई वजहें हैं। जैसे कि बाकि देशों के मुकाबले सस्ता होना, कागजी औपचारिकताएं आसानी से पूरा होना आदि।
![Canada News: कनाडा में Study के बाद JOB और फिर कैसे मिलती है PR, यहां पढ़ें 2 Jobs In Canada](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/01/jobs-in-canada.jpg)
कनाडा से दूसरी कोई ओर जगह नहीं
बता दें कि बेहतर जिंदगी जीने के लिए कनाडा से दूसरी कोई ओर जगह नहीं है। आज के समय में कनाडा को सबसे बेहतर जगह माना जाता है। इसका मुख्य कारण एक और भी है कि यहां के जीवन की गुणवत्ता शानदार होती है।
ऐसे में वहां फिर पीआर पाना मुश्किल हो जाता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हुनरों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप बेहद आसानी से कनाडा की पीआर हासिल कर सकते है। कनाडा सरकार फ्रेंच भाषा के ज्ञाता लोगों के लिए कम अंकों के ड्रा निकालती रहती है जिससे पीआर पाने में आसानी होती है।
![Canada News: कनाडा में Study के बाद JOB और फिर कैसे मिलती है PR, यहां पढ़ें 3 Study in Canada](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/12/Study-in-Canada.jpg)
भारतीय स्टूडेंटस को सलाह
इमीग्रेशन कानून के माहिर और समाजसेवी सतवंत सिंह तलवंडी कनाडा ने भारतीय स्टूडेंटस को सलाह दी है कि किसी न किसी काम का हुनर और महारत हासिल करके ही आएं ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद आसानी से पीआर ले सकें।
उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों की तरह कनाडा में भी प्लंबर, इलेक्ट्रिशन, बारबर, मेसन, हैवी ड्राइवर, ऑपरेटर और छोटी बड़ी गाड़ियों के मैकेनिक के लिए नौकरियों की भरमार है। इसके अलावा कई ऐसे काम है जिनमें हुनरमंद लोगों की कनाडा को जरूरत है। कनाडा सरकार का मकसद कम आबादी वाले ठंडे इलाकों को आबाद करना है।
![Canada News: कनाडा में Study के बाद JOB और फिर कैसे मिलती है PR, यहां पढ़ें 4 Canada Visa](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/08/canada-visa.jpg)
ओंटारियो और ब्रिटिश कोलंबिया सही जगह
वहीं सतवंत सिंह तलवंडी ने बताया कि ओंटारियो और ब्रिटिश कोलंबिया आदि के देहात इलाकों में भी पीआर मिल सकती हैं लेकिन भारतीय स्टूडेंट घनी आबादी वाले चुनिंदा बडे़ शहरों में जाना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि ओंटारियो और ब्रिटिश कोलंबिया के मुकाबले कनाडा के राज्य प्रिंस एडवर्ड आइलैंड में पीइआई पीएनपी प्रोग्राम, सस्केचवान के इंटरनेशनल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, अल्बर्टा में एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम, नोवा स्कोशिया के लेबर मार्किट प्रिऑरिटीज स्ट्रीम आदि में पीआर पाना बेहद आसान है।
![Canada News: कनाडा में Study के बाद JOB और फिर कैसे मिलती है PR, यहां पढ़ें 5 Justin Trudeau, Prime Minister of Canada](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/01/justin-.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
कनाडा सरकार का मकसद कम आबादी वाले बेहद ठंडे इलाकों को आबाद करना है। कनाडा में कई ऐसे इलाके हैं जहां सरकार आसानी से पीआर देने के साथ घर और कारोबार खड़ा करने के लिए बहुत कम कीमत या फिर बिलकुल मुफ्त जमीन देती है। मैनिटोबा प्रोविंस में भी पीआर पाना आसान है।