डेली संवाद, अमेरिका/बटाला। US News, America News, Punjab News: अमेरिका में हादसा (Accident in America) हुआ है। इस हादसे में पंजाब (Punjab) के एक युवक की मौत हो गई है। विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबर सामने आती रहती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका गए पंजाब के एक युवक की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि युवक की मौत भयानक सड़क हादसे में हुई। मृतक की उम्र करीब 31 साल बताई जा रही है।
मृतक युवक बटाला का रहने वाला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की अमेरिका में मौत हो गई है। मृतक युवक पंजाब के बटाला के नजदीक गांव डूडीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र 31 वर्षीय थी।
मृतक 3 साल पहले गया था अमेरिका
बताया जा रहा है कि गुरविंदर सिंह की अमेरिका में भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरविंदर सिंह 3 साल पहले अमेरिका गया था। उसके पिता की एक साल पहले मौत हो गई थी और वह अपनी विधवा मां का इकलौता बेटा था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
बताया जा रहा है कि गुरविंदर सिंह शादीशुदा था वह अपने पीछे विधवा मां, बहन, पत्नी और 2 बेटियां छोड़ गया है। गुरविंदर की मौत के बारे में सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाला हो गया है।