मॉन्ट्रियल (कनाडा)। Canada Visa: कनाडा सरकार (Canada Government) ने विदेशी लोगों को कनाडा का वीजा (Canada News) देने के मामले में बड़ा फैसला लिया है। कनाडा में अब स्टूडेंट को सिर्फ 2 साल के लिए ही वीजा (Visa) मिलेगा। इससे भारतीय छात्रों खासकर पंजाब (Student in Punjab) के युवाओं का बड़ा झटका लगा है। कनाडा के इस फैसले से हजारों भारतीय मायूस हुए हैं।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
जानकारी के मुताबिक कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने स्टूडेंट वीजा पर दो साल की सीमा की घोषणा की है। कनाडा सरकार ने वीजा परमिट में 35 फीसदी तक कटौती करने का फैसला लिया है। जिससे 2024 में परमिटों की संख्या घटकर 364,000 हो जाएगी।
पंजाब के युवाओं पर बड़ा असर पड़ेगा
जनाकारी के मुताबिक कनाडा की संघीय सरकार के इस फैसले से भारतीय छात्रों खासकर पंजाब के युवाओं पर बड़ा असर पड़ेगा। विशेष रूप से, भारतीय कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा समूह हैं, जिन्हें 2022 में 41 प्रतिशत से अधिक परमिट प्राप्त हुए हैं।
2023 में 3 लाख से अधिक भारतीय छात्र कनाडा गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में 3,00,000 से अधिक भारतीय छात्र कनाडा गए। कनाडा में 3,40,000 से अधिक भारतीय छात्र हैं। इस बीच, कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है। कोविड-19 महामारी के बाद कनाडा ने 2023 में रिकॉर्ड 5,79,075 स्टडी वीजा जारी किए।
पिछले साल स्टूडेंट की संख्या हुई 10 लाख
अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या 2021 में 6,17,250 से बढ़कर दिसंबर 2023 तक दस लाख से ज्यादा हो गई। इस कारण देश में आवास की समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कनाडाई सरकार स्टडी वीजा में कटौती करने की योजना बना रही है। फिलहाल, कनाडाई प्रांतों में शैक्षणिक संस्थान किसी भी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को प्रवेश देने के लिए स्वतंत्र हैं।