डेली संवाद, हरियाणा। Ramlila: बीते दिन सोमवार को यहां अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा था जिसके तहत अलग अलग शहरों में रामलीला का आयोजन भी किया गया था। इसी बीच एक खबर हरियाणा के हरियाणा के भिवानी जिले से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
भिवानी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है यहां रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हनुमान का किरदार निभा रहने युवक का नाम हरीश मेहता था वे बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे। वह पिछले 25 सालों से हनुमान का रोल निभा रहे थे।
Video Credit:- Instagram (@kiddaan)
रोल के दौरान आया हार्ट अटैक
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के भिवानी में जवाहर चौक पर रामलीला का आयोजन किया गया था जिसमे हरीश मेहता नाम का युवक हनुमान का रोल निभा रहा था। रोल के दौरान ही उसको हार्ट अटैक आ गया और वह नीचे गिर गया तभी इस दौरान वहां मौजूद लोग इसे एक्टिंग का हिस्सा समझ तालियां बजाते रहे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जब काफी लंबे समय तक हरीश नहीं उठे और लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की। इसके बाद जल्द ही उन्हें नुमान ड्रेस में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। हरीश की मौत की खबर जैसे ही लोगों को पता चली इलाके में मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।