डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय-1 के गुरुद्वारा साहिब में दसम पिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित और नए वर्ष की आमद पर सरबत के भले के लिए दूसरा धार्मिक समारोह करवाया गया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
समारोह के दौरान गुरुद्वारा साहिब सैक्टर-11 के हैड ग्रंथी भाई तरसेम सिंह द्वारा संगती रूप में सुखमनी साहिब के पाठ किए गए और इसके उपरांत गुरुद्वारा श्री फ़तेहगढ़ साहिब के हजूरी रागी भाई मनजिन्दर सिंह के जत्थे द्वारा मनमोहक शब्द कीर्तन करके संगतों को निहाल किया गया। गुरुद्वारा साहिब शाहपुर सैक्टर-38 द्वारा लंगर तैयार करने की सेवा निभाई गई। इस मौके पर गुरू का लंगर चलाया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
समागम में पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी (मीडिया) आदिल आज़मी, विधायका डॉ. इंद्रजीत कौर मान, सचिव सूचना एवं लोक संपर्क स. मालविन्दर सिंह जग्गी, डायरैक्टर स. भुपिन्दर सिंह, अतिरिक्त डायरैक्टर लोक (प्रबंध) सन्दीप सिंह गड्हा, स्पैशल डी.जी.पी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला, ए.डी.जी.पी (ट्रैफिक़) ए.एस. राय के अलावा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और पंजाब सिविल सचिवालय के स्टाफ ने हाजिऱी लगवाई।
इस समारोह में पत्रकार भाईचारा, पंजाब सिविल सचिवालय-1, पंजाब सिविल सचिवालय-2 के विभिन्न विभागों और पंजाब विधान सभा के स्टाफ समेत डी.आई.पी.आर. के सेवामुक्त अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब शाहपुर सेक्टर 38, कमल साउंड धूरी और सीआईएसएफ का विशेष सहयोग रहा।