डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आए दिन लूट के मामले सामने आ रहे है। ऐसा भला कोई ही दिन जा रहा होगा जिस दिन लूटेरों द्वारा लूट की वरदाता को अंजाम ना दिया गया हो नहीं तो हर दिन लूट, गोलीबारी और चोरी के मामले सामने आ रहे है।
जालंधर में क्लिनिक पर बड़ी वारदात, देखें Live
ऐसा ही एक मामला जालंधर के बस्ती दानिशमंदा से सामने आ रहा है। खबर है कि जालंधर की बस्ती दानिशमंदा में AAP क्लीनिक में चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि चोरों द्वारा इस चोरी की वारदात को रात को अंजाम दिया गया है और इस बात की जानकारी तब मिली जब सुबह क्लिनिक को खोला गया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों द्वारा क्लिनिक में काफी नुकसान किया गया है। वारदात के बारे में जानकारी देते हुए वहां के मौजूद डॉक्टर ने बताया कि चोरों द्वारा क्लिनिक दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसा गया था और वहां से बाथरूम में नल और इंजेक्शन चोरी कर ले गए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही डॉक्टर ने बताया कि चोरों ने महीने की दवाइयों के स्टॉक का नुकसान कर दिया गया है। इसके साथ ही क्लीक्निक का सारा समान बिखारा गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।