डेली संवाद, फिरोजपुर। Illegal Mining In Punjab: पंजाब में अवैध माइनिंग (Illegal Mining) के मामले बढ़ते जा रहे है। सरकार द्वारा इसको रोकने के लिए चलाई जा रही मुहीम के बाद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला फिरोजपुर से सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
खबर है कि फिरोजपुर में पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने फिरोजपुर में अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को काबू किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेत भरकर उसे फिरोजपुर बेचने के लिए आ रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई और जब ट्रेक्टर आया तो पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया।
ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ व्यक्ति हुआ फरार
तभी व्यक्ति ट्रेक्टर से उतर कर अपनी ट्रैक्टर-ट्राली वहीं छोड़ वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने रेत से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिए है और भागे हुए व्यक्ति की तलाश करना शुरू कर दी है साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।