डेली संवाद, चंडीगढ़। Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नए मेयर के चुनाव टल गए है। इस चुनाव के टलने की वजह चुनाव अधिकारी अनिल मसीह का बीमार होना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मिली जानकारी के मुताबिक नए मेयर के चुनाव इसलिए टाले गए क्योंकि चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए है। बताया जा रहा है कि इसके बारे में पहले ही पार्षदों को वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजा दिया गया। जिसके बाद आप और कांग्रेस पार्षदों द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही कांग्रेस और आप के समर्थकों द्वारा नारेबाजी होने लग पड़ी। इसको लेकर उनकी पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई। जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया। वहीं इसे लेकर नेताओं का कहना है कि वह कि इसको लेकर हाईकोर्ट जाएंगे।