डेली संवाद, जालंधर। Loot In Jalandhar: जालंधर में आए दिन लूट के मामले सामने आ रहे है। ऐसा भला कोई ही दिन जा रहा होगा जिस दिन लूटेरों द्वारा लूट की वरदाता को अंजाम ना दिया गया हो नहीं तो हर दिन लूट, गोलीबारी और चोरी के मामले सामने आ रहे है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
ऐसा ही एक मामला जालंधर की घास मंडी से सामने आ रहा है खबर है कि घास मंडी की मार्किट में आज सुबह सुबह घनी धुंध में हथियारों के बल पर दुकान से लूट हो गई है। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की वारदात को आज सुबह-सुबह 6 बजे के करीब दो लूटेरों द्वारा अंजाम दिया गया है।
जालंधर में सुबह सुबह लूट, देखें Video
7 हजार की नकदी ले हुए फरार
दुकानदार मालिक दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 6 बजे के करीब वह दुकान पर बैठा होता है तभी दो लड़के दुकान में आते है जिन्होंने कपड़े से अपने मुंह ढके होते है। उन्होंने दुकान पर आते ही हथियारों के बल पर दुकानदार से उसका फोन और गल्ले से 7 हजार की नकदी ले वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही लूटेरों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा लूटेरों की पहचान करने के लिए आस पास लगे हुए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है।