डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली से सटा हरियाणा का हिसार देश का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा में तापमान 2 से 5 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। इसके साथ ही दिल्ली में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि कम से कम अगले 2 से 4 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
ठंड और घने कोहरे से कोई राहत नहीं मिलेगी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत को ठंड और घने कोहरे से कोई राहत नहीं मिलेगी। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर शीत लहर गंभीर हो सकती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कई हिस्सों में आज और बुधवार और कुछ हिस्सों में गुरुवार और शनिवार को शीतलहर का जोर जारी रहेगा। मंगलवार और शनिवार के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलेगी।