डेली संवाद, टोरंटो/चंडीगढ़। Canada-India News: कनाडा से वापस लौटी लुटेरी दुल्हन ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को दिल्ली में एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। लेकिन अब इस लुटेरी दुल्हन ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर जमकर आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक ससुराल वालों से 28 लाख रुपए लेकर कनाडा जाकर मुकरने के आरोप वाले लड़की जैसवीर 9 सालों के बाद अपनी बहन की शादी के लिए भारत आई। भारत आने पर उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही ससुराल वालों ने गिरफ्तार करवा दिया था।
जगरूप के साथ नवंबर 2015 में हुई शादी
अब जैसवीर कौर ने कैमरे के सामने आकर अपने ससुराल और पति को लेकर बड़े खुलासे किए है। जैसवीर ने कहा कि उसका विवाह जगरूप के साथ नवंबर 2015 में हुआ था। जब वह कनाडा गई तो सब कुछ ठीक था। कुछ समय बीतने पर जगरूप ने शक के कारण गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।
पति जसवीर के दस्तावेज गलत थे
कनाडा में जगरूप की फाइल डेढ़ साल तक नहीं लगी क्योंकि दस्तावेज सही नहीं थे। जसवीर ने बताया कि उसके दस्तावेज फर्जी थे और जब भी मैं दस्तावेज मांगती थी तो वह टालमटोल करने लग पड़ता था।
फिर जगरूप ने एक बार भारत और एक बार कनाडा से फाइल लगवाई और दूसरी बार फाइल रिजैक्ट हो गई, जिसके बाद जगरूप सहित ससुराल वाले उसे डिपोर्ट करवाने की धमकियां देने लग पड़ा।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
उस समय लॉकडाउन के कारण जैसवीर भारत नहीं आ सकी। इसके अलावा जैसवीर जहां काम करती थी वहां भी उसकी शादी की तस्वीरें वायरल कर दी गई। उन्होंने कहा कि जगरूप को यह भी शक था कि मेरा किसी दूसरे लड़के के साथ अफेयर चल रहा है।
जैसवीर ने एक बार फिर उससे फाइल लगाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने और फिर जब वह भारत आई तो उसे दिल्ली एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार करवा दिया गया।