डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। Punjab News: जालंधर जिले के दो बड़े नशा तस्कर लुधियाना में गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से करीब 5 किलो हेरोइन बरामद हुई है। ये कार्रवाई STF की टीम ने की है। पता चला है कि पकड़े गए नशा तस्कर बॉर्डर पार पाक नशा तस्करों से हेरोइन लाकर पंजाब में सप्लाई करते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पुलिस को भी यह भी जानकारी मिली है कि बॉर्डर एरिया फिरोजपुर और अमृतसर से पहले भी कई बार ये तस्कर हेरोइन की डिलीवरी ले चुके हैं। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 20 करोड़ से अधिक की मानी जा रही है। फिलहाल STF की टीम बदमाशों के पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों के साथ लिंक खोज रही है।
पुलिस टीम को एक स्विफ्ट कार भी मिली
पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान राकेश कुमार उर्फ केसा निवासी गांव खुरालपुरा जिला जालंधर और जगरूप सिंह उर्फ रूप गांव खुरालपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस टीम को एक स्विफ्ट कार भी मिली है। जेल से छूटने के बाद आरोपी राकेश कुमार केसा हेरोइन तस्करी करने लग गया।
तस्करों ने हेरोइन की सप्लाई के लिए स्विफ्ट कार रखी
AIG स्नेहदीप ने बताया कि इंस्पेक्टर हरबंस सिंह को गुप्त सूचना थी कि दोनों आरोपी मिलकर काफी लंबे समय से ड्रग तस्करी कर रहे हैं। तस्करों ने हेरोइन की सप्लाई के लिए स्विफ्ट कार नंबर PB-78-8849 सफेद रंग रखी हुई है। उन्हें सूचना थी कि राकेश और जगरूप दोनों को आज कार सवार होकर नूर महल से जालंधर की तरफ जाना है।
दोनों नशा तस्करों को नजदीक सत्संग घर नूर महल चेकिंग के लिए रोका। कार की ड्राइवर सीट के नीचे रखे काले बैग से पुलिस को 4 किलो 520 ग्राम होरोइन, 1 इलेक्ट्रॉनिक कंडा और 10 खाली प्लास्टिक के लिफाफे मिले।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
आरोपी राकेश कुमार केसा की जब चेकिंग की गई तो उसकी कमर में बंधे परने से पुलिस को 480 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी केसा ने पुलिस को बताया कि वह कोई काम नहीं करता। वह बॉर्डर इलाकों से हेरोइन लाकर पंजाब में सप्लाई करता है। केसा के खिलाफ 2 मामले पहले से दर्ज हैं। एक नशा तस्करी का मामला है और दूसरा कत्ल केस का। 2023 में ही वह फिरोजपुर जेल से जमानत पर बाहर आया है।
केसा पहले 4 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। आरोपी जगरूप ने बताया कि लेबर का काम करता है। आरोपियों के मुताबिक वह बॉर्डर एरिया फिरोजपुर और अमृतसर के इलाकों से हेरोइन लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।