डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर आदित्य उप्पल एक्शन में हैं। निगम कमिश्नर बिल्डिंग ब्रांच की इमेज को सुधारने के लिए तेवर में है। जिससे आज उनके निर्देश पर खांबड़ा इलाके में मान मेडिसिटी के पास अवैध रूप से बन रहे कामर्शियल निर्माण को रुकवा दिया गया। साथ ही चेतावनी दी गई है अगर दोबारा काम शुरू किया तो मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
नगर निगम के कमिश्नर आदित्य उप्पल के निर्देश पर बिल्डिंग बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने मान मेडिसिटी के पास हो रहे अवैध निर्माण का काम रुकवा दिया। कमिश्नर ने कहा है कि शहर में किसी तरह के अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक खांबड़ा में मान मेडिसिटी के पास अवैध रूप से 5000 गज में कामर्शियल शेड का निर्माण करवाया जा रहा था। शिकायत के बाद निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिस पर एटीपी और उनकी टीम ने कार्रवाई की।