डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में GST विभाग ने रेड की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक GST विभाग ने माई हीरा गेट स्थित 4 दुकानों में द्वारा छापा मारा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
GST विभाग द्वारा मारे गए छापे से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक GST विभाग द्वारा खन्ना बुक शॉप, विशाल कॉपी हाऊस, सिटी बुक, रामा बुक शॉप में छापेमारी की गई है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह