डेली संवाद, जालंधर। Jalandha News: जालंधर के Hotel Mariton में महिला कर्मचारी से छेडखानी का मामला सामने आया है। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि होटल के जीएम ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की। उसका हाथ पकड़कर बदसलूकी की कोशिश की। इसके बाद उक्त कर्मचारी ने इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
आपको बता दें कि जब Hotel Mariton का प्रबंधन चेंज हुआ है, तब से घटिया हरकतें हो रही है। यही नहीं, इस होटल के प्रबंधन का जिम्मा संभालने वाले एमडी के प्रबंधन पर भी सवालिया निशान लग रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि जीएम ने काम के बहाने अपने आफिस बुलाया और हाथ पकड़कर अपने पास बैठाने की कोशिश की।
पढ़ें महिला की शिकायत
नमस्कार सर
आज होटल मैरिटन में मेरा आखिरी दिन है और इसकी वजह केवल महाप्रबंधक हैं, वह काम के बहाने अपने कार्यालय में बुलाकर मुझे परेशान कर रहे हैं। जब मैं उनके कार्यालय जा रही थी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश की.. वह महिलाओं का अपमान करते हैं… मैं सिर्फ इस मुद्दे को आपके संज्ञान में लाना चाहता था और कुछ नहीं ताकि अगले कर्मचारियों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े।
धन्यवाद
चांदनी लांबा
![Jalandhar News: जालंधर के होटल Marriton में महिला कर्मी से छेड़छाड़ का प्रयास, MD पर भी सवालिया निशान 2 Chandni](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/01/Chandni.jpeg)
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आपको बता दें कि Hotel Mariton शुरू से ही विवादों में रहा है। कभी होटल के पार्टनरों के बीच विवाद पैदा हुआ, तो कभी एमडी को हटाने को लेकर विवाद रहा। फिलहाल जब नए एमडी आए हैं, तब से होटल में परेशानी शुरू हो गई है। इस संबंध में होटल प्रबंधन का पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन प्रबंधन ने अपना पक्ष नहीं रखा।