डेली संवाद, टोरंटो/अमृतसर। Canada-Punjab News: कनाडा में पुलिस अफसर बनकर पंजाब के अमृतसर के बेटी ने न केवल पंजाब का बल्कि भारत का नाम विदेश में रोशन किया है। अमृतसर के ब्लॉक अजनाला की बेटी ने कनाडा पुलिस में करेक्शनल पीस ऑफिसर बनकर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
जानकारी के मुताबिक कोमलजीत कौर 2016 में पढ़ने के लिए कनाडा गई थी। उन्होंने तीन साल तक सिक्योरिटी के तौर अपर भी काम किया, लेकिन हार नहीं मानी और अपना और माता पिता का सपना पूरा किया। 25 वर्षीय कोमलजीत कौर ने कनाडा पुलिस में सुधारात्मक शांति अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा किया।
कोमल 2016 में कनाडा गई
माता-पिता के मुताबिक, उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जिसने देश विदेश में उनका नाम रोशन किया है। कोमल 2016 में बिजनेस मैनेजमेंट के कोर्स के लिए कनाडा गई थीं। उसके बाद 2022 में पीआर मिली और फिर पुलिस में नौकरी पाने के लिए उन्होंने फिटनेस के कई टेस्ट के साथ इंटरव्यू दिए। वो कनाडा पुलिस में करेक्शनल पीस ऑफिसर के तौर पर तैनात हुई।
तीन साल तक सिक्योरिटी का काम किया
कोमलजीत कौर के पिता मनवीर सिंह ने बताया की उनका गांव हरड़ कलां है। बेटी को पढ़ने और कुछ बनने का शौक था इसलिए वो दिसंबर 2016 में कनाडा गई थी। इस दौरान उसने तीन साल तक सिक्योरिटी के तौर पर भी काम किया और फिर अपनी मेहनत से अब वहां सेवा निभाएंगी।
बच्चों को पढ़ने-लिखने का मौका दें
माता-पिता की लोगों से अपील, अपने बच्चों को पढ़ने-लिखने का मौका दें, ताकि बच्चे अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके। कोमलजीत कौर की मां रणबीर कौर, पिता मनवीर सिंह बल्ल और भाई सुखदीप सिंह बल्ल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि कोमलजीत कौर ने उनका नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पूरे गांव और परिवार के लोगों का कहना है कि यह सब कोमलजीत कौर की कड़ी मेहनत के कारण हुआ है। कोमलजीत कौर शुरू से ही बहुत मेहनती थीं और विदेश में कनाडा जाकर कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इस मौके पर परिवार के लोगों ने पूरे गांव में लड्डू बांटा।