डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की शाखा सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, सिल्वर कुंज में प्रिंसिपल सुधांशु गुप्ता की देख रेख में “विश्व हिंदी दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें छात्रों को “अक्षर ज्ञान” करवाया गया और हिंदी भाषा की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ हिंदी दिवस पर सुंदर चित्र बनाए। छात्रों ने फूलों के चित्र बनाकर यहीं संदेश दिया कि भाषा भी फूलों की तरह ही होती है और भाषा को चित्र के माध्यम से नमस्कार भी किया। छात्रों में वंश, बलराज, तनुष, हर्षलीन, अक्षिता, रितन्या, इनाया, अद्वित आदि इस अवसर पर शामिल थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
दिवस को मनाने का मूल कारण छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना, क्योंकि हिंदी भाषा मन की भाषा है, यह सिर्फ भाषा नहीं बल्कि भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ की बधाई देते हुए कहा कि ‘वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभियान है, भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा है।’