टोरंटो। Canada News: कनाडा में भारतीय छात्र इस समय नई मुसीबत से जूझ रहे हैं। इस नई मुसीबत का नाम है एंग्जाइटी। कनाडा में स्टडी के लिए गए पंजाबी छात्र नौकरी की तलाश में होते हैं, एसे में उन्हें नौकरी नहीं मिलती और उनका शोषण शुरू हो जाता है, जिससे अधिकतर छात्र एंग्जाइटी की समस्या से ग्रसित हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आपको बता दें कि कनाडा में पिछले 3 साल में विदेशी छात्रों की की संख्या में 60% बढ़ोतरी हुई है। इस बीच सरकार ने अगले दो वर्षों का बड़ा टारगेट सामने रखा है। कनाडा सरकार अगले 2 सालों में 14.5 लाख विदेशी छात्रों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है।
कनाडा में विदेशी छात्रों की स्ख्या बढ़ रही है
एक तरफ जहां कनाडा में विदेशी छात्रों की स्ख्या बढ़ रही है वहीं छात्रों को वहां कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। छात्र वहां रोजगार के साथ मेंटली हेल्थ से जूझ रहे है। जिससे उन्हें एंग्जाइटी जैसे अवसाद से गुजरना पड़ रहा है। इससे वे अन्य बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।
छात्रों के आने से कई तरह की समस्या
कनाडा में बड़ी संख्या में छात्रों के आने से कई तरह की समस्या हो रही है। उनके रहने से लेकर खाने व जॉब में उनके शोषण के साथ- साथ एंग्जायटी जैसी समस्या हो रही है। विदेशी छात्रों की बढ़ती संख्या से यूनिवर्सिटी और शिक्षा जगत में जहां एक ओर खुशी हुई है वहीं इस कारण इसे लेकर चिंताएं भी हैं।
इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कई घोषणाएं की
लोगों का कहना है कि हमें इस बात की चिंता है कि बढ़ती संख्या की वजह से उनका वित्तिय शोषण न होने लगे व बढ़ते रूम रेंट का सामना न करना पड़े। हालांकि इसे काबू में रखने और आगे आने वाली समस्या से रोकने के लिए कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कई घोषणाएं की हैं।
काम के घंटे को 20 घंटे से ज्यादा कर दिया
कनाडा सरकार की नई घोषणा के मुताबिक विदेशी छात्रों को काम के घंटे को 20 घंटे से ज्यादा कर दिया है। यही नहीं, कनाडा की सरकार ने घोषणा कि है कि कॉलेज उतने ही छात्रों को एडमिशन दे जितनों को वे हॉस्टल की सुविधा दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
आपको बता दें कि पिछले तीन सालों में कनाडा में विदेशी छात्रों की संख्या में असामान्य बढ़ोतरी हुई है। इमीग्रेशन मंत्रालय के अनुसार इन सालों में 60% से भी अधिक की वृद्धि हुई है। जहां 2021 में विदेशी छात्रों की संख्या 560,000 थी वहीं यह संख्या 2022 में 8,38,000 पहुंच गई। साल 2023 में 10 लाख छात्रों ने एडमिशन लिया है।