डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Transfer News: जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के डीसी विशेष सारंगल द्वारा जालंधर में बड़ा फेरबदल किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक डीसी द्वारा 21 कर्मचारियों के तबादले किए गए है। इन तबादलों में सीनियर सहायक, जूनियर सहायक, क्लर्क एवं सेवादार शामिल है। सूची के अनुसार सीनियर सहायक में जगदीश चंद्र सलूजा, जतिंदर पाल, दविंदर सिंह, अशोक कुार, रमा रानी, अनूदीप, नरेश कुार, सुखविंदर कुमार, तजिंदर सिंह शामिल है।
इसके साथ ही जूनियर सहायक मे शिषब अरोड़ा, करमजीत सिंह, नवप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, क्लर्क में विकास सिंह, गुरशनप्रीत कौर, नील कमल अग्रवाल, हरप्रीत सिंह और सेवादार में पवन कुमार, बलजिंदर सिंह, दीप कुमार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह