डेली संवाद, नई दिल्ली। Makeup Tips: फेस पाउडर को ही कॉम्पैक्ट पाउडर के नाम से भी जाना जाता है, जो मेकअप का एक जरूरी हिस्सा होता है। मेकअप लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए फेस पाउडर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
लेकिन इसके एप्लीकेशन और कौन सा पाउडर चुनना चाहिए…इसे चेहरे अक्सर महिलाएं कनफ्यूज रहती हैं, तो आज के लेख में हम मेकअप को फ्लॉलेस दिखाने में फेस पाउडर कैसे करता है सपोर्ट, जानेंगे इस बारे में।
स्किन टाइप और कॉम्पैक्ट शेड
फेस पाउडर के बारे में कहा जाता है कि जितना महंगा उतना अच्छा, लेकिन ये गलत है। महंगा नहीं बल्कि ये आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ होना चाहिए। मतलब देखकर ऐसा न करें कि आपने पाउडर इस्तेमाल किया है। पूरी तरह से नेचुरल लगना चाहिए। किसी वजह से स्किन टोन से मैचिंग पाउडर नहीं मिलता, तो ट्रांसल्यूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें।
तरह-तरह के फेस पाउडर
लूज पाउडर- यह देखने में नॉर्मल पाउडर की तरह ही लगता है और स्किन को इवन कर हल्की चमक देता है।
प्रेस पाउडर- मेकअप के बाद टचअप के लिए इसी पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
शीयर पाउडर- इस पाउडर का इस्तेमाल चेहरे को एक्स्ट्रा ग्लो। देने के लिए हमेशा मेकअप के बाद किया जाता है।
मैट पाउडर- यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल एब्जॉर्ब करने के काम आता है।
कैसे पहचानें सही पाउडर?
- अच्छी क्वॉलिटी का फेस पाउडर हल्का और सिल्की टेक्सचर वाला होता है। मतलब ये चेहरे पर सेट होकर नेचुरल लुक देता है।
- खराब क्वॉलिटी का फेस पाउडर लगाने के बाद चेहरे पर महीन रेखाएं नजर लगती हैं। मेकअप पैची दिखने लगता है।
कॉम्पैक्ट कैसे लगाएं?
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
- कॉम्पैक्ट लगाने से पहले चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ लें। इससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और एक्स्ट्रा ऑयल भी हट जाता है। इसके बाद मेकअप ब्रश की फेस पाउडर लगाएं।
- फेअर स्किन के लिए पिंक अंडर टोन का कॉम्पैक्ट खरीदें, वहीं सांवली रंगत के लिए ऑरेंज अंडर टोन वाला कॉम्पैक्ट पाउडर लें।
- स्पंज से फेस पाउडर न लगाएं, क्योंकि यह अच्छी-खासी मात्रा में पाउडर सोख लेता है।
- गर्मियों केलिए वॉटरप्रूफ कॉम्पैक्ट बेस्ट रहता है। ऑयली स्किन। है, तो शिमर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाना अवॉयड करें।
- सेंसिटिव स्किन होने पर मिनरल बेस्ड पाउडर का ही इस्तेमाल करें।