डेली संवाद, कनाडा। Study in Canada: आज के समय में पंजाब के लोगों की पहली पसंद कनाडा बना हुआ है। पंजाब के ज्यादातर छात्र कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहते है युवा कनाडा के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पढ़ाई के लिए विदेश जाने की बात आती है तो भारतीय स्टूडेंट्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर कनाडा को ही रखते हैं। वहीं भारीतय छात्रों के कनाडा को पंसद करने की कई वजहें हैं। जैसे कि बाकि देशों के मुकाबले सस्ता होना, कागजी औपचारिकताएं आसानी से पूरा होना आदि।
जीवन की गुणवत्ता शानदार
बता दें कि बेहतर जिंदगी जीने के लिए कनाडा से दूसरी कोई ओर जगह नहीं है। आज के समय में कनाडा को सबसे बेहतर जगह माना जाता है। इसका मुख्य कारण एक और भी है कि यहां के जीवन की गुणवत्ता शानदार होती है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
अमेरिका की यूएस न्यूज बेस्ट कंट्री रैंकिंग के अनुसार क्वालिटी ऑफ लाइफ के लिहाज से स्वीडन और डेनमार्क के बाद कनाडा दुनिया का तीसरा देश है, जहां आर्थिक स्थायित्व, वेतन समानता, सुरक्षा, अच्छी सुरक्षा जैसे कई कारण, यहां के जीवन की गुणवत्ता को शानदार बनाते हैं।
इस कॉलेज में 80 फीसदी तक इंडियन
कनाडा के सुदूर इलाके में एक ऐसा कॉलेज आजकल चर्चा में है जिसमें पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में से 80 फीसदी तक इंडियन हैं। कनाडा का यह कॉलेज ओंटारियो के एक सुदूर शहर टिमिन्स में है। इसका नाम नॉदर्न कॉलेज है। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस कॉलेज के बारे में कनाडा के लोग भी कम ही जानते हैं।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
इस कॉलेज तक शहर से पहुंचने में काफी टाइम लगता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि टोरंटो यह कॉलेज आठ घंटे की दूरी पर है। यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में से 80 फीसदी से अधिक इंडियन हैं। यहां के कैफेटेरिया में इंग्लिश की जगह पर हिंदी, पंजाबी और गुजराती ज्यादा सुनाई पड़ती है।