डेली संवाद, डेराबस्सी। Punjab News: इस समय की दुखद खबर पंजाब के डेराबस्सी से सामने आ रही है। खबर है कि डेराबस्सी में पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हुए है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात के करीब 3 बजे डेराबस्सी बरवाला रोड पर नाके पर खड़े दोनों पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जानकारी मिली है कि ट्रक तेज रफ्तार से गलत साइड से आ रहा था।
![Punjab News: बड़ा हादसा, ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर चढ़ा ट्रक, दो की मौत 2 derabassi](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/12/derabassi.jpg)
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दोनों कर्मचारी नाके पर खड़े थे तो उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो दोनों पुलिसकर्मी ट्रक के नीचे आ गए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक हिमाचल नंबर का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
वहीं मृतकों की पहचान हरि सिंह और जसमेर सिंह के रूप में हुई है। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पुलिस मुलाजिम डेराबस्सी थाने में बतौर होम गार्ड तैनात थे। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।