डेली संवाद, नई दिल्ली। Punjab News: दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के संरक्षक मंजीत सिंह जीके (Manjit Singh G.K) शिरोमणि अकाली दल बादल में लौट आए हैं।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उनके घर दिल्ली में पहुंचे और उनकी पार्टी में वापसी करवाई। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली कमेटी के कई वरिष्ठ नेता भी अकाली दल में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दें कि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब बंदी सिंहों की रिहाई समेत पंथ के सभी मुद्दों पर मिलकर लड़ाई लड़ी जाएगी।