डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब में एक बार फिर से एनकाउंटर हुआ है। पुलिस और गैंगस्टरों के बीच पंजाब के बठिंडा में मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब नाके पर तैनात पुलिस टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया। इसके बाद गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
जानकारी के मुताबिक पुलिस की PCR टीम ने एक नाके पर वरना कार सवार गैंगस्टरों को नशा तस्करी के शक में रुकने का इशारा किया था, जिसके बाद गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए कार का पीछा किया और भट्टी रोड पर घेर लिया।
एक गैंगस्टर को काबू कर लिया
इस दौरान पुलिस ने कार सवार एक गैंगस्टर को काबू कर लिया। जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखदीप निवासी बठिंडा के रूप में हुई है। वहीं, फरार आरोपी अवतार दोदा बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रेड शुरू कर दी है।
होटल सैपल के पास लगा था नाका
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि पीसीआर टीम को सूचना मिली थी कि होटल सैपल के पास से निकलती गली में कार में सवार दो लोग संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। पुलिस ने जब कार सवारों को रुकने के लिए कहा तो फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कार सवारों ने 3-4 राउंड फायर किए, जिसमें पुलिस जवान बाल-बाल बच गए। कार सवार सुखदीप सिंह को पुलिस ने काबू कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।