डेली संवाद, नई दिल्ली। Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने अपना पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Award) सरकार को वापिस लौटा दिया है। दरअसल बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के जरिए चिट्ठी लिखकर पद्मश्री अवार्ड लौटाने का ऐलान किया था।
फुटपाथ पर रखा अवार्ड
इसी दौरान वह अवार्ड लौटने पीएम आवास पर गए थे लेकिन जब अंदर जाने की परमिशन नहीं मिली तो उन्होंने अवार्ड वहीं फुटपाथ पर रख दिया। दरअसल बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) पर बृजभूषण के करीबी संजय सिंह की जीत का विरोध किया है।
![Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री अवार्ड 2 पीएम के घर के बाहर फुटपाथ पर रखा अवार्ड](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/12/award.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
बजरंग ने खुद को ‘असम्मानित पहलवान’ बताते हुए कहा कि महिला पहलवानों के अपमान के बाद वे ऐसी सम्मानित जिंदगी नहीं जी पाएंगे, इसलिए अपना सम्मान लौटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह इस सम्मान के बोझ तले नहीं जी सकते है।
मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूँ. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है। ???????? pic.twitter.com/PYfA9KhUg9
— Bajrang Punia ???????? (@BajrangPunia) December 22, 2023
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दे कि संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक ने गुरुवार को सन्यास लेने का ऐलान किया था। पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए। अगर बृजभूषण सिंह के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी इस फेडरेशन में रहेगा, तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं… हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”