डेली संवाद, मोहाली। Encounter In Punjab: इस समय की बड़ी खबर मोहाली से सामने आ रही है। खबर है कि मोहाली में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई है। बता दे कि पंजाब में लगातार गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर को गोली लग गई है जिससे वह घायल हो गया है। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2 गैंगस्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
बता दे कि यह कार्रवाई पुलिस ने कुराली में कांग्रेस लीडर के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में की है। बता दे कि यह मुठभेड़ खरड़ नजदीक दाऊंमाजरा में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि 3 गैंगस्टर खरड़ नजदीक दाऊंमाजरा में छुपे है।
पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार
जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस ने इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो इस दौरान एक गैंगस्टर घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है।