डेली संवाद, जालंधर। Vaishno Devi: नए साल पर माता वैष्णो देवी का दर्शन करने और मत्था टेकने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के Good News है। दरअसल उन्हें अब ट्रेनों में वेटिंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सर्दियों की छुट्टियों एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य में रेलने विभाग द्वारा माता वैष्णो देवी दरबार जाने वालों के लिए नई दिल्ली से विशेष रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है।
इस तारीख को चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेल विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 22, 23, 29 और 30 दिसम्बर को नई दिल्ली स्टेशन से स्पैशल रेलगाडिय़ां रात्रि 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पर पहुंचेंगी।
वहां से वापसी के लिए 24, 25, 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को स्पैशल रेलगाडिय़ां सायं 6.30 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
इन सभी रेलगाडिय़ों का दोनों दिशाओं में ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर होगा।