डेली संवाद, बिहार। Triple Murder: बिहार के मधेपुरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी अंतर्गत सकरपुरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में पति, पत्नी और पुत्र बताए जा रहे है। वहीं मृतकों की पहचान सूर्य नारायण साह, उनकी पत्नी अनिता देवी और उनके पुत्र प्रद्युम्न साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है।
भूमि विवाद से जुड़ा है मामला
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला फिलहाल भूमि विवाद का प्रतीत हो रहा है। वहीं पुलिस फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस ट्रिपल मर्डर की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।इस खौफनाक वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।