डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में कल यानि 19 दिसंबर मंगलवार को कई रास्ते बंद रहेंगे। इसके लिए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया। ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों को बंद कर रूट डायवर्ट किया। इससे कल शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। हालांकि हर रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
आपको बता दें कि 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे है। इसे लकेर 19 दिसंबर मंगलवार को पादरी जितिंदर सारोवर के नेतृत्व में ईसाई समुदाय जालंधर में एक धार्मिक शोभायात्रा निकालने जा रहा है। ये शोभायात्रा “चर्च ऑफ साइन एंड वंडर्स” नकोदर रोड नजदीक टीवी टावर कॉलोनी खांबरा कॉलोनी जालंधर से शुरू होगी।
शोभायात्रा का ये है रूट
शोभायात्रा जीटी रोड खांबरा-वडाला चौक-श्री गुरु रविदास चौक-अड्डा भार्गव कैंप-डॉ. अंबेदकर चौक-लवली स्वीट्स-भगवान वाल्मीक चौक-राम चौक (कंपनी बाग चौक)-लव कुश चौक-फगवाड़ा गेट-खिंगरा गेट-अड्डा होशियारपुर-माई हीरागेट-पटेल चौक में समाप्त होगी।
20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे
माना जा रहा है कि इस शोभा यात्रा में ईसाई समुदाय के लगभग 20 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने कई प्वाइंटों पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया है।
इन रास्तों पर डायवर्ट किए गए रुट
- अड्डा खांबरा
- अड्डा खुरला किंगरा
- वडाला चौक
- श्री गुरु रविदास चौक
- टी. प्वाइंट खालसा स्कूल
- डॉ. अम्बेदकर चौक (नकोदर चौक)
- भगवान वाल्मीक चौक (ज्योति चौक)
- शू-मार्केट टी.प्वाइंट
- फ्रेंड्स सिनेमा चौक
- श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक)
- प्रेस क्लब चौक से शास्त्री चौक
- मिलाप चौक से पुलिस डिवीजन नंबर-3
- शास्त्री चौक से लाडोवाली रोड/कोर्ट चौक की तरफ
- फ्रेंड्स सिनेमा चौक
- प्रीत होटल मोड़ के नजदीक
- शक्ति नगर नजदीक पार्वती जैन स्कूल से बस्ती अड्डा चौक की तरफ
- टी.प्वाइंट जेल चौक
- कपूरथला चौक
- वर्कशॉप चौक
- साईंदास स्कूल मोड़ के सामने ग्राउंड गेट
- अड्डा टांडा रेलवे फाटक
- अड्डा होशियारपुर फाटक
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने की अपील
शोभा यात्रा के समय उक्त मार्ग पर सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक सामान्य वाहनों का आवाजाही बन्द रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने वाहन चालकों और जनता से अनुरोध किया है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 19 दिसंबर को शोभा यात्रा के उक्त निर्धारित मार्ग का उपयोग न करें।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
ट्रैफिक सुचारू रहे, इसके लिए सभी को परिवर्तित मार्ग और अन्य वैकल्पिक लिंक मार्गों का उपयोग करना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए ईआरएस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर फोन किया जा सकता है।