डेली संवाद, नई दिल्ली। Covid New Variant JN1: देश में एक बार फिर कोरोना फैल रहा है। भारत के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। केरल में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN1 की पुष्टि होने के बाद सरकार देशभर में अलर्ट मोड पर है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 335 नए मामले सामने आए है। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी और केरल में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है। उधर भारत समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से WHO चिंतित है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
WHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए देशों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की सलाह दी है। हाल ही में केरल में कोरोना के सबसे नए वैरिएंट JN.1की पुष्टि हुई है। जिसके बाद केरल सरकार ने पूरे राज्य में हेल्थ अलर्ट जारी कर दिया था। इन बढ़ते मामलों से केंद्र सरकार भी चिंतित है।