डेली संवाद, लुधियाना/जालंधर। GST Bogus Scam: पंजाब में लगातार टैक्स चोरी को रोकने के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा सख्त है। पंजाब सरकार की सख्ती के बाद जीएसटी विभाग सक्रिय हो गया है। जीएसटी विभाग की टीम ने लुधियाना में बड़ी कार्रवाई की है, अब जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ में कुछ कारोबारियों पर कार्रवाई की तैयारी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
जीएसटी विभाग के मोबाइल विंग ने लुधियाना में औचक चैकिंग के दौरान बिना बिल, बोगस बिल और अंडर वैल्यू वाली 13 गाड़ियों को पकड़ा है। इन गाड़ियों को जीएसटी विभाग ने जब्त कर ली है। विभागीय सूत्रों के माने तो इस कार्रवाई से सरकार को करोड़ों रुपए टैक्स की रिकवरी होगी।
SIPU टीम की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक स्टेट इंटैलिजैंस एंड प्रिवैंटिव यूनिट (SIPU) के स्टेट टैक्स ऑफिसर (STO) रोपड़ लखवीर सिंह चहल की अगुवाई में ये कार्रवाई की गई है। टीम के साथ मोबाइल विंग इंस्पैक्टर गुरजंट सिंह, वरिंदर सिंह व स्टाफ सदस्य शामिल रहे। अधिकारियों के अनुसार पिछले 2 दिन कार्रवाई में 13 गाड़ियां जब्त की गई हैं।
5 टन कापर बिना बिल के, कीमत 40 लाख
विभागीय अधिकारयों के मुताबित पकड़ी गई गाड़ियां लुधियाना के आसपास से पकड़ी गई हैं, जिनमें एक ट्रक से लगभग 5 टन कॉपर बरामद हुआ है, जो दोराहा के नजदीक जीटी रोड से पकड़ा गया है, यह गाड़ी लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रही थी। मौके पर दिखाए गए बिल बोगस बताए जा रहे हैं, पता चला है कि गाड़ी में करीब 40 लाख रुपए का मॉल है।
मूंगफली की गाड़ी भी बिना बिल के
एक अन्य गाड़ी में मूंगफलियां मिलीं, जो गिल पिंड के पास मलेरकोटला रोड से जब्त की गईं। यह ट्रक राजस्थान से लुधियाना आ रहा था, जिनके बिल फेक बताए जा रहे हैं। इसके साथ 3 ट्रक होजरी गुड्स के पकड़े गए, जो ट्रांसपोर्ट नगर के पास हीरा नगर से जब्त किए गए।
अंडर वैल्यू वाली गाड़ियां भी पकड़ी
जानकारी के मुताबिक ये ट्रक लुधियाना से हरियाणा की तरफ जा रहे थे, जिन्हें रोक कर जांचा गया तो काफी खामियां मिलीं, जिनसे पता चला कि मॉल के बिल मौजूद नहीं हैं, जबकि कुछ मॉल बिना बिल के ही इधर से उधर किए जा रहे थे। पता यह भी चला कि कुछ मॉल के बिल थे, जो अंडर वैल्यू होने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद मॉल की वेरिफिकेशन कर पता लगाया जाएगा।
रजाई से भरे ट्रक को भी पकड़ा
अधिकारियों के अनुसार एक ट्रक शिवपुरी लुधियाना के नजदीक जांच के लिए रोका गया, जो लुधियाना से जम्मू जाने वाला था। ट्रक में क्विल्ट (रजाई) होने का अनुमान है, जिसकी जांच बाकी है। यह ट्रक अंडर वैल्यू होने के शक में जब्त किया गया। इसके साथ 6 बोलैरो गाड़ियां पकड़ी गईं, जिनमें निटिड क्लॉथ व होजरी मॉल बताया जा रहा है, जो बिना बिल व पर्ची के पाई गई हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
अधिकारियों के अनुसार जब्त गाड़ियों में ज्यादातर मॉल बिना बिल, बोगस बिल, अंडर वैल्यू के पाए गए, जिनके मौके पर बिल पेश किए गए, उन फर्मों का डाटा भी चैक किया जाएगा। इन वाहनों से ले जाए जा रहे माल के इवैल्यूएशन के बाद डिफाल्टर से भारी जुर्माना वसूलने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा कि पकड़ी गई गाड़ियों की फिजिकल जांच की जाएगी और जुर्माना व पैनल्टी तय की जाएगी।