डेली संवाद, नवांशहर। Fraud Travel Agent: पंजाब में ठग ट्रैवल एजैंट रोज ठगी कर रहे हैं। लगातार केस भी दर्ज हो रहे हैं, बावजूद इसके पंजाब में ठगी का धंधा बंद नहीं हो रहा है। ताजा मामला नवांशहर का है। नवांशहर में एक ट्रैवल एजैंट ने विदेश भेजने का झांसा देकर 3.70 लाख रुपए ठग लिए।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक आयरलैंड भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजैंट संजीव कुमार ने 3.70 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने ट्रैवल एजैंट संजीव कुमार के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ट्रैवल एजैंट के खिलाफ चरनजीत पुत्र बिकर सिंह ने शिकायत दी थी।
ट्रैवल एजैंट संजीव के खिलाफ केस
चरणजीत सिंह ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में कस्बा जाडला गया था जहां मनियारी की दुकान करने वाले मनोहर लाल के साथ हुई। जिसने उसे बताया कि उसका लड़का संजीव मोनू ट्रैवल एजैंट है तथा लोगों को विदेश भेजने का काम करता है।
आयरलैंड भेजने का करार 8 लाख रुपए में
उसने बताया कि उक्त एजैंट के साथ आयरलैंड भेजने का करार 8 लाख रुपए में हुआ। उक्त एजैंट ने उनसे 3.70 लाख रुपए तथा दस्तावेज ले लिए परन्तु उसके लड़के को विदेश नही भेजा। उसने बताया कि उक्त एजैंट ने उन्हें उनके पैसे 1 महीने के भीतर वापिस देने का भरोसा भी दिया परन्तु अपने वायदे पर खरा नही उतरा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
इसकी शिकायत पुलिस से की गई गई। जांच के बाद थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने एजैंट संजीव कुमार उर्फ मोनू पुत्र मनोहर लाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।