डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर पुलिस को लेकर बड़ी खबर है। जालंधर में पीसीआर (PCR) और ट्रैफिक पुलिस को आपस में मर्ज कर दिया गया। मर्ज करने के बाद नॉन पुलिसिंग SHO और ट्रैफिक में तैनात 200 से अधिक पुलिस मुलाजिमों को हटा कर पुलिसिंग सिस्टम में लाया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने पुलिसिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। पुलिस कमिश्नर शर्मा ने आज एक कार्यक्रम के दौरान पीसीआर और ट्रैफिक पुलिस को मर्ज करने कर दिया। इस दौरान कहा कि हरी झंडी देकर उन्हें रवाना किया गया।
तीन दिन में वर्दी बदली नजर आएगी
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि ड्यूटी दौरान साफ वर्दी पहनी होनी चाहिए। अगले तीन दिन में वर्दी में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। इसके साथ ही जूते पॉलिश हों।
शहर में पब्लिक डीलिंग करते वक्त पुलिस कर्मी के मुंह से ओय शब्द नहीं निकलना चाहिए। लोगों के दिलों में पुलिस के लिए अच्छी छवि बनानी है, ताकि बिना किसी डर भय के लोग पुलिस के साथ हर बात साझा करें।
पीसीआर टीम खाली नहीं बैठ सकती
स्वपन शर्मा ने कहा कि अब पीसीआर कर्मचारी अपने हाट पॉइंट पर गाड़ियों में नहीं बैठ सकते। यदि उनके चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या आती है तो तुरंत पीसीआर कर्मचारी गाड़ी साइड पर लगाकर उस चौक में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की ट्रैफिक सुचारु करवाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जोन इंचार्ज इस आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करवाए। शर्मा ने कहा कि 200 से अधिक पुलिस मुलाजिम जो नॉन पुलिसिंग SHO थे और ट्रैफिक में तैनात थे उन्हें वहां से हटा कर पुलिसिंग सिस्टम में लाया गया है।