डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है जिसके बाद वहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि हरियाणा में जल्द ही 8 टोल प्लाजा बंद होने जा रहे है। सरकार के इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिलेगी। इस बात की घोषणा सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर की है।
यह बंद होंगे टोल प्लाजा
- पेहवा पटियाला रोड, क्योड़क के पास हाईवे नंबर-9 पर टोल प्लाजा होगा बंद
- होडल-नूंह रोड पर पटौदी के पास 3 टोल होंगे बंद राई
- नारा बहादुरगढ़ रोड पर दो टोल होंगे बंद
- पुन्हाना जोर हेड़ा रोड, राजस्थान बॉर्डर पर गांव सुनहेड़ा के पास वाला टोल होगा बंद
- होडल नूंह पटौदी-पटौदा रोड पर जाटौली के पास बना टोल होगा बंद
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस