डेली संवाद, चंडीगढ़। Illegal Colonies: सरकार ने अवैध कालोनियों के मामले में बड़ा फैसला लिया है। अवैध कालोनियों में रहने वालों को सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है।
सरकार ने कई अवैध कालोनियों को नियमित कर दिया है, जिससे इन कालियों में रहने वाले लोगों को अब कई तरह की सहूलतें मिलने लगेगी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शीतकालीन सत्र से पहले अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने चंडीगढ़ में प्रदेश की 2274 अनियमित कॉलोनियों को 31 जनवरी तक नियमित करने का ऐलान किया।
उन्होंने घोषणा की कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की 103, शहरी स्थानीय विभाग की 107 कॉलोनी और नियमित करने का सरकार ने फैसला किया है।
1673 कॉलोनियों को नियमित किया
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इससे पहले 1673 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। आज की 210 कॉलोनियों मिलाकर 1883 कॉलोनियां प्रदेश में नियमित हो जाएंगी।
सीएम ने इससे पहले सरकार के 10 साल के कार्यकाल के पूरे होने पर 874 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अनधिकृत कॉलोनियां की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से नियमित सर्वेक्षण किया जाएगा।
अवैध कालोनी कटी तो अफसरों पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि इसके बाद यदि अवैध कॉलोनियों को बसाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।