डेली संवाद, जम्मू। Mata Vaishno Devi: श्री माता वैष्णों देवी की यात्रा करने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी ही अच्छी खबर है। श्रद्धालु के लिए माता वैष्णों देवी भवन से भैरो घाटी रोप-वे की ऑनलाईन सर्विस शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुकिंग सुविधा का उद्घाटन कर दिया है। मनोज सिन्हा ने कहा कि श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड बेहतर यात्रा सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। रोप-वे की टिकट www.vaishnodevi.org पर बुक करवाई जा सकती है। इसमें पहले आओ पहले पाओ पर सीटे उपलब्ध रहेंगी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
गौरतलब है कि भवन-भैरो घाटी में एक घंटे के भीतर जाने के वाले 800 के करीब श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा 8 से 10 घंटे प्रति दिन तक उपलब्ध रहती है। इस दौरान उप-राज्यपाल ने श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ पंचांग का विमोचन भी किया।